रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। राजधानी के एयरपोर्ट पर 2 से 5 नवंबर तक सुबह 10-12 बजे तक यात्री विमानों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान चार नियमित विमान आते जाते हैं। इन्हें सुबह 10 बजे से पहले या फिर दोपहर 12 बजे के बाद रिशेड्यूल किया जा रहा है। कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी। इन पाँच दिनों में सुबह 10 बजे से भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एयरोबैटिक शो के लिए एयरफोर्स के 11 विमान दो हेलीकॉप्टर एक साथ उड़ेंगे और दो घंटे बाद लैंड करेंगे। एयर शो की फायनल रिहर्सल 4 और मुख्य शो 5 नवंबर को नवा रायपुर में ही होगा, इसलिए नियमित विमानों का समय बदला जा रहा है।
नगाइच नए डायरेक्टर
एयरपोर्ट अथारिटी ने योगेश नगाइच को माना एयरपोर्ट रायपुर का नया निदेशक नियुक्त किया है। वे उदयपुर से स्थानांतरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगामी दौरे के मद्दे नजर अथारिटी ने यह नियुक्ति की है। यह पद बीते छह माह से अधिक समय से रिक्त था। नगाइच 25 अक्टूबर को पदभार करेंगे। इससे पहले वे भोपाल-इंदौर-आगरा, श्रीनगर एयरपोर्ट पर पदस्थ रहेंगे। इलेक्टिकल इंजीनियर नगाइच एयरपोर्ट अथारिटी में बीते 32 वर्षों से अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं।


