रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर जिला सचिव जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला आयुक्त शामिल हुए। इसमें जिलों से स्काउट गाइड को गति प्रदान करने सभी जिलों से राज्य संभाग और जिला स्तरीय वार्षिक कार्य योजना के सुझाव प्राप्त हुए। राज्य स्तर पर यूथ फोरम रोवर रेंजर समागम, स्थापना दिवस, कब बुलबुल उत्सव मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप, बेसिक और एडवांस कोर्स स्पेशल कोर्स, ट्रैकिंग एडवेंचर कैंप मिनी जंबूरी पी.पी.टी निर्माण, स्काउटर गाइडर हाइक करने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
समापन के मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह खालसा राज्य मुख्य आयुक्त ने स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर का शत प्रतिशत पंजीयन करने कहा। राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस कार्यशाला से स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों में न सिर्फ प्रगति होगी वरन छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएगी। कार्यशाला में 138 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।सहायक संचालक अशोक देशमुख ने स्काउट गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए मेंबरशिप ग्रोथ पर जोर दिया।
टी. के.एस. परिहार ने जॉब प्रोफाइल के माध्यम से लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर के दायित्व और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला संगठन आयुक्त को जिले में कार्य करने और उनके गतिविधियों को संचालन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जे.पी. रथ अतिरिक्त संचालक एस.सी.ई.आर.टी. ने भी संबोधित किया। उल्लास कार्यक्रम के हसरत खान, सीमा साहू, अनीता तिग्गा थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह नोडल अधिकारी डीगेश्वर वर्मा, सी. एल. चंद्राकर, संतोष साहू जेर्मिना एक्का सहित राज्य के अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। रामपाल तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


