रायपुर

कलेक्टोरेट परिसर से स्कूटी पार, पूरे परिसर की सुरक्षा पर सवाल
23-Oct-2025 9:24 PM
कलेक्टोरेट परिसर से स्कूटी पार, पूरे परिसर की सुरक्षा पर सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अक्टूबर। जिला कलेक्टोरेट परिसर से आज दोपहर एक स्कूटी चोरी कर ली गई। यह स्कूटी जिला पंचायत की रिटायर्ड महिला लिपिक की थी। महिला एडीएम दफ्तर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम बूथ के बाहर स्कूटी खड़ी कर वह पैसे निकाल रही थी। तभी अज्ञात उठाईगीर स्कूटी ले भागे। इसी एटीएम के पास से बीते दिनों में कई और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। एक पूर्व कर्मचारी के 40 हजार रूपए इसी स्थान से चोरी किए गए थे। कर्मचारी एटीएम से पैसे निकालकर अपनी बाईक में रखा था चोर ले भागे। कलेक्टोरेट परिसर के भीतर से ऐसी चोरियां पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। पास ही एसपी ऑफिस होने के कारण पुलिस कर्मियों की हमेशा आमदरफ्त बनी रहती है। उसे धत्ता बताते ऐसी घटनाएं हो रही हैं।


अन्य पोस्ट