रायपुर

भिलाई समेत पांच आईआईटी के लिए प्रोफेसरों के 130 नए पद सृजित
23-Oct-2025 9:25 PM
भिलाई समेत पांच आईआईटी के लिए प्रोफेसरों के 130 नए पद सृजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अक्टूबर। प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे भिलाई समेत देश भर के पांच आईआईटी के लिए सवा सौ से अधिक पद मंजूर किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन आईआईटी के दूसरे चरण के विस्तार के तहत पाँच नए तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू और धारवाड़  के लिए 130 नए संकाय पदों पर भर्ती भी शुरू कर दी है। इनमें स्तर 14 और उससे ऊपर के प्रोफेसर शामिल हैं। इससे इन संस्थानों में शीर्ष अधिकारियों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उधर आईआईटी मद्रास ने 23 नए गैर-शिक्षण पदों (जूनियर असिस्टेंट, तकनीकी अधिकारी) की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन 19 मई, 2026 तक लिए जाएंगे । विस्तारित अनुसंधान कार्यों  को मजबूती देंगे।

आईआईटी विस्तार योजना के तहत केंद्र ने 2027 तक इन सभी संस्थानों में 20त्न सीट बढ़ोतरी की भी तैयारी की है। इनमें मुंबई, दिल्ली और कानपुर आईआईटी भी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट