रायपुर

राष्ट्रीय टेनिकाइट प्रतियोगिता, जम्मू कश्मीर में 26 से 30 नवंबर तक
24-Oct-2025 7:57 PM
 राष्ट्रीय टेनिकाइट प्रतियोगिता, जम्मू कश्मीर में 26 से 30 नवंबर तक

रायपुर, 24 अक्टूबर। 42 वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका टेनिकाइट प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर  में 26 से 30 नवंबर    तक आयोजित है ।छत्तीसगढ़ राज्य टीम के गठन के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल  30 अक्टूबर  गुरुवार को वन टाइप स्कूल डब्लू आर एस कॉलोनी में आयोजित किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए श्रीमती बी जया लक्ष्मी 8770508389 , वरूण पाण्डेय 9131958468 से संपर्क कर सकते है।  छत्तीसगढ़ टेनिकॉइट एसोसिएशन के सचिव  संजय शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 07 के बाद जन्मे प्रतिभागी खिलाड़ी अपने साथ जन्मप्रमाण व आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं।


अन्य पोस्ट