रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अक्टूबर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने आत्महत्या कर ली। मृतका ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति सास ससुर और देवर अभिषेक गोस्वामी पर प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उनकी शादी इसी वर्ष जनवरी में हुई थी। ससुराल में 10 महीने भी खुशी से नहीं रह पाई। पति आशीष उर्फ पुर्वेन्द्र गोस्वामी और परिजन लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं। चार बहनों में बड़ी बहन है। ससुरालियों के व्यवहार से तंग आ चुकी है और मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता थाने पहुंचे हैं और उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है। डीडी नगर पुलिस ने इकबालिया वीडियो बयान और पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को पति आशीष कमरे में टीवी देख रहा था, तभी मंजूषा ने उसके हाथ से रिमोट छीन लिया। इससे नाराज आशीष ने पत्नी का मोबाइल छीना और नीचे चला गया। नीचे भी दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच आशीष ने अपने पिता और मां के सामने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज होकर पत्नी मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में गई। महिला ने कमरा बंद कर के पहले वीडियो बनाया। इसके बाद अपने हाथ की नस काटी ली और साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों के दरवाजा तोडऩे पर मंजूषा की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली। टीआई ने बताया कि युवती के बयान के बाद सभी चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


