रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।
विगत 13 अक्टूबर को मोदी को पत्र प्रेषित कर राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर आगमन पर स्वागत अभिनंदन और ज्ञापन हेतु समय मांगा है और उसकी प्रति देकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा कलेक्टर, एस पी रायपुर को भी अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है। परंतु आज तक प्रशासन द्वारा कोई सूचना प्राप्त नहीं होने पर पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने इस बारे में पुन: ई मेल समय आरक्षित करने का निवेदन किया है । यह जानकारी महासंघ के महामंत्री अनिल गोल्हानी ने दी है।
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा ने बताया है कि प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक्ट मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित करने हेतु कार्यवाही करने का उल्लेख किया है और बताया है कि इस धारा 49 की वजह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से 7 लाख बुजुर्ग पेंशनर्स आर्थिक स्वत्वो के विलम्बित रहने के कारण दुखी है और इसी धारा के कारण मोदी के गारंटी में किए गए वायदा जिसमें केंद्र द्वारा देय तिथि से मिलने वाले महंगाई राहत के लाभ से दोनों राज्य के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर वंचित है।


