छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का समापन, 1313 प्रतिभागी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। छुरिया के ग्राम बेलरगोंदी की हेमलता ने कहा कि आज हम पिट्ठूल की प्रतियोगिता में जीत गए हैं। पहली बार हम लोग खेलने के लिए घर से बाहर निकले हैं। बचपन में गांव में गली-गली में यह पारंपरिक खेल खेलते थे, लेकिन शादी के बाद सब खेल भूल गए। अब सरकार खेलने का मौका दी है तो यह बहुत खुशी की बात है।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का समापन समारोह ठाकुर प्यारेलाल उ. मा. विद्यालय मैदान में मंगलवार को संपन्न हुआ। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 1313 प्रतिभागी शामिल हुए।
इसी तरह डोंगरगढ़ के ग्राम पटपर से आई चमेली साहू ने बताया कि रस्साकसी की प्रतियोगिता में जीत गए हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में अब्बड़ खुशी लगिस। पहली हमन बर खेती-खार के बस काम रहीस, लेकिन अब मनरेगा योजना से हमन ल रोजगार मिल गे हे अऊ सरकार ह महिला मन ल आगे बढ़ात हे।
दुलारी, मालती, दुलेश्वरी, रेवती रस्साकसी की प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे। महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड स्तर के बाद जिला स्तर तक पहुंचे हैं और अब संभाग स्तर पर खेलने जाएंगे।
संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिलेभर में ग्राम पंचायत, विकासखंड एवं जिला स्तर तक लगभग 1 लाख 66 हजार खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक अंतर्गत 28 नवम्बर को बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लंबीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा (बांटी), कबड्डी, भौंरा खेल में 398 महिला व 393 पुरूष प्रतिभागी तथा 29 नवंबर को रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली, पिट्ठूल खेल में 261 महिला व 261 पुरूष प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें 0-18 आयु वर्ग, 18-40 आयु वर्ग एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में युवा, महिला, पुरूष व बुजुर्ग विभिन्न खेलों में शामिल हुए। दो दिनों तक चले जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 659 पुरूष एवं 652 महिला कुल 1313 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में शामिल हुए। जिसमें कबड्डी में 225, 100 मीटर दौड़ में 30, गेड़ी दौड़ में 24, लंगड़ी दौड़ में 50, फुगड़ी में 27, बिल्लस में 25, भौंरा में 29, कंचा (बांटी) में 85, लंबी कूद में 27, सांखली में 136, खो-खो में 254, रस्साकसी में 225, पिट्ठूल में 66 एवं गिल्ली डंडा में 110 प्रतिभागी शामिल हुए।