राजनांदगांव

54 विभागों के संविदा कर्मचारी यज्ञ में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन सरकार को सद्बुद्धि दिलाने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि संविदा में कार्य करते कई कर्मचारी रिटायर होने के करीब हैं, लेकिन सरकार ने सिर्फ वादा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। मौजूदा कांग्रेस सरकार के साढ़े 4 साल में किसी भी विभाग के संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया गया। जबकि हर स्तर पर संविदाकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर आवाज उठाई। आंदोलनरत कर्मियों का कहना है कि प्रदेशहित में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित करने में सरकार की रूचि नहीं है। यह दुर्भाग्य है कि सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर हैं और अब तक इस दिशा में शासन ने कोई पहल नहीं की।
स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने सरकार का ध्यान और समझ पैदा करने के उद्देश्य से सैकड़ों संविदाकर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन हवन किया। यज्ञ में आहूति डालते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार को ईश्वर से सद्बुद्धि देने की कामना की। हड़तालियों का कहना है कि यज्ञ की नौबत इसलिए आई, क्योंकि सरकार का संविदाकर्मियों से लगाव नहीं है। जबकि नियमित कर्मियों को उनकी जरूरतों और समय पर वेतन भत्ते दिए जा रहे हैं।