राजनांदगांव

सट्टा लिखने वाला आरोपी पकड़ाया
04-Jul-2023 4:25 PM
सट्टा लिखने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
अवैध रूप से सट्टा-जुआ के विरूद्ध चिखली चौकी पुलिस ने कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने सटोरिया से नगदी रकम 920 रुपए को जब्त कर छग जुआ सट्टा प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी चिखली बसंत कुमार बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बोरी में अंकों पर रुपये-पैसों का दांव लगवाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे जोहर बंजारे 43 साल निवासी ग्राम बोरी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से नगदी रकम 920 रुपए, एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डॉट पेन जब्त कर छग जुआ सट्टा प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट