राजनांदगांव

भवन निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन
04-Jul-2023 4:34 PM
भवन निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा सडक़ नाली सहित भवन, उद्यान, तालाब सौन्दर्यीकरण आदि निर्माण कार्य भी किया जाता है। इसी कड़ी में राजपूत समाज की मांग पर चिखली दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में भवन बनाने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। 

इस अवसर पर छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा के सदस्य विरेन्द्र चौहान, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी व दुलारी बाई साहू, वार्ड पार्षद अरविन्द्र वर्मा, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र श्रीभूवाल, उपाध्यक्ष नरोत्तम पवार, महिला अध्यक्ष शशी चौहान, सचिव माधुरी ठाकुर, केन्द्रीय महिला सचिव छाया ठाकुर एवं धन सिंह ठाकुर, अशोक ंिसंह, गोपी सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिये पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन का शुभारंभ भगवान श्री राम चंद तथा महराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर हुआ। 
 


अन्य पोस्ट