राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। राजनांदगांव जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने अवैध रूप से शराब मामले में छुरिया क्षेत्र में एक आरोपी से 31 पौवा, डोंगरगांव क्षेत्र से 2 आरोपी के पास से 39 पौवा, तुमड़ीबोड क्षेत्र से एक आरोपी से 20 पौवा, लालबाग क्षेत्र में एक आरोपी से 19 पौवा और बसंतपुर थाना क्षेत्र से 2 आरोपी के पास से 220 पौवा जब्त किया।
छुरिया क्षेत्र से 31 पौवा जब्त
मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई करते ग्राम भोलापुर व ग्राम झालाटोला के मध्य तालाब की मेड़ के पास आरोपी अनुप धनगावी 47 साल निवासी ग्राम झालाटोला थाना छुरिया के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे 31 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 181/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।
डोंगरगांव इलाके से दो आरोपी से 39 पौवा बरामद
इसी तरह डोंगरगांव पुलिस को 3 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लीलार सहारे 39 साल निवासी ग्राम आसरा को ग्राम पंचायत आसरा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर मौके पर स्टॉफ रवाना कर घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से 21 पौवा प्लेन देशी शराब और बिक्री रकम नगद 310 रुपए जब्त किया गया। वहीं ग्राम मटिया निवासी आरोपी कोमल कुमार निर्मलकर को अवैध रूप से ग्राम राजा खुज्जी करेठी चौक के पास शराब बिक्री की सूचना पर मौके पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्ज से 18 पौवा प्लेन देशी शराब और बिक्री रकम नगद 220 रुपए जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्र. 166/23, 167/23 धारा 34 (1) ख आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं दोनों आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
तुमड़ीबोड पुलिस ने पकड़ा 20 पौवा
इधर तुमड़ीबोड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरएस सेंगर के नेतृत्व में तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा 3 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम टप्पा में आरोपी राजकुमार 20 साल को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 0/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।
लालबाग पुलिस ने एक आरोपी से पकड़ा 19 पौवा
लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करते थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 3 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेंगाकठेरा में आरोपी सत्यनारायण शर्मा 36 साल निवासी रेंगाकठेरा को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 19 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 215/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्रवाई की गई।
बसंतपुर पुलिस ने दो आरोपी से पकड़ा 220 पौवा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम एवं थाना स्टाफ की टीम गठित की गई।
2 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर नल घर मोहारा के पास दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। रेड कार्रवाई करने पर दो व्यक्ति शराब बिक्री करते हुए मिला, जिसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति अपना नाम लोकेश पराते 30 साल निवासी शांति नगर एवं दूसरा व्यक्ति मंगल निषाद 41 साल निवासी सिंगदई का होना बताया। आरोपी लोकेश के कब्जे से एक चावल बोरी एवं 2 सफेद बोरी में देशी प्लेन शराब कुल 220 पौवा एवं शराब बिक्री रकम 4900 रुपए तथा दो नग मोबाईल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 336/2023 कायम किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।