राजनांदगांव

राज्य हज कमेटी व अभियान संस्था के संयुक्त प्रयास से वृहद महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर - डॉ. रूबीना
03-Jul-2023 4:02 PM
राज्य हज कमेटी व अभियान संस्था के संयुक्त प्रयास से वृहद महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर - डॉ. रूबीना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
शहर के गांधी सभागृह में महापौर हेमा देशमख के मुख्य आतिथ्य एवं अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान की अध्यक्षता में वृहद पैमाने पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईबी ग्रुप के डायरेक्टर व जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी शामिल थे। शिविर में छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के दंत रोग विशेषज्ञों की टीम, शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक के नेतृत्व में वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना आरव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लांगे की टीम द्वारा सूक्ष्म परीक्षण कर नि:शुल्क मल्टी विटामिन, बी. काम्प्लेक्स टेबल, आयरन टेबलेट का वितरण किया गया। सभी मरीजों का रक्त परीक्षण द्वारा शुगर टेस्ट एवं ब्लड प्रेशर आदि का टेस्ट किया गया। शिविर का शुभारंभ राज्य गीत अरपा पैरी के धार एवं छत्तीसगढ़ महतारी का दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

शिविर में विशेषतौर पर महिलाओं में भविष्य में होने वाले कैंसर रोग की संभावित रोकथाम एवं जागरूकता के ऊपर सिद्धी मिरानी द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को शासन द्वारा उपलब्ध टीकों व सावधानी बरतने के उपाय व जानकारी दी। 

शिविर में राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी ने कहा कि आईबी ग्रुप के सौजन्य से छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी एवं ’’अभियान संस्था का संयुक्त प्रयास के वृहद महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का संचालन पूर्व महिला बाल विकास सहायक अधिकारी आरती श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजीव कुरियाकोस, नगर निगम जल विभाग के चेयरमेन सतीश मसीह, उप स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष पी. जेम्स, वरिष्ठ नर्स स्वाती, नगर निगम चेयरमेन राजा तिवारी, अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ पत्रकार आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आईबी ग्रुप के सीएसआर मैनेजर दिगंत अवस्थी, डॉ. आफताब खान, शेख गयासुद्दीन एवं एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल जेसी लिमोल कुरियाकोस आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट