राजनांदगांव

ओस्तवाल ने कहा- मेयर ने निर्माण की जांच नहीं की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने महापौर हेमा देशमुख से एक पत्र के माध्यम से कहा कि खुलेआम सडक़ डामरीकरण का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य मानव मंदिर चौक, गुरूद्वारा रोड एवं अन्य क्षेत्रों में हुआ है, लेकिन महापौर देशमुख एवं वार्ड पार्षद कुलबीर छाबड़ा एवं निगम के भ्रष्ट अधिकारियों को गुणवत्ताहीन सडक़ देखने मानव मंदिर रोड जाने का समय नहीं मिला? क्योंकि ठेकेदारों से जो कमीशन की राशि कंठ तक ली होगी?
ठेकेदार एवं निगम के भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने कार्रवाई करने के बजाय शासन के नियम विरूद्ध गुरूद्वारा रोड पर जो डामरीकरण का लेयर रातों-रात चढ़ाया गया, उससे यह स्वमेव प्रमाणित हो गया कि महापौर का सडक़ डामरीकरण के मामले में दसों अंगुली भ्रष्टाचार के कंठ तक डुबी हुई है?
और यदि डुबी नहीं है तो ठेकेदार को काली सूची में डालती और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाकर एफआईआर दर्ज करवाई जानी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि को जो नजर अंदाज किया गया हैै, उससे आम जनता में नाराजगी है।