राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। धारा 151 जाफौ के तहत अलग-अलग 2 प्रकरण में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को तुलसीपुर संगम चौक निवासी आवेदक ओमकुमार सिन्हा द्वारा बसंतपुर में अनावेदक राज पांडे 22 साल निवासी जामा मस्जिद के पीछे एवं नंदकिशोर यादव 32 साल निवासी दुर्गा चौक द्वारा बिना किसी कारण के आवेदकगण से वाद-विवाद, अश्लील गाली-गलौज करने पर धारा 151 जाफौ के तहत गिरप्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ की कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
उसी प्रकार आवेदिका निवासी कौरिनभाठा द्वारा थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनावेदक दिलीप लहरे 20 साल निवासी कौनिभाठा द्वारा पुराने विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने पर अनावेदक के विरूद्ध धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ की कार्रवाई की गई।