राजनांदगांव

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल का रूख
04-Jul-2023 1:00 PM
स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल का रूख

अनिश्चितकालीन हड़ताल में छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मी मांगों को लेकर प्रदर्शन में उतरे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
चुनावी साल में सरकार से अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर सरकारी कर्मी  सिलसिलेवार हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य महकमे के अलग-अलग पदों में कार्यरत कर्मियों ने हड़ताल का रूख किया है। मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूर्व में भी सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए आगाह किया था। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांग है कि पुलिस विभाग की तरह एक वर्ष में 13 माह का वेतन दिया जाए। स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4 स्तरीय वेतनमान दिए जाने के अलावा एकल पद के तकनीकी पदों हेतु 4 स्तरीय पदोन्नति चैनल बनाया जाए। डिप्लोमाधारी स्टॉफ नर्स को 3 वेतन वृद्धि एवं डिग्रीधारी स्टॉफ नर्स को 4 वेतनमान का लाभ दिया जाए। संघ ने मांग करते कहा कि नियमित भर्तियों के विरूद्ध वर्तमान में कार्यरत अलग-अलग योजनाओं के तहत संविदा में कार्यरत कर्मियों को नियमित किया जाए।

संघ के उप प्रांताध्यक्ष पीसी जेम्स की अगुवाई में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा मांंग को लेकर ज्ञापन प्रशासन के जरिये सरकार को भेजा गया है। उप प्रांताध्यक्ष जेम्स का कहना है कि कई पुरानी मांगों को लेकर पहले भी आंदोलन किया गया, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया, इसलिए आज से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए। इस बीच जिला चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ नर्स, तकनीकी कर्मी, वार्ड ब्वाय समेत अन्य कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में उतर गए। सरकार के खिलार्फ सभी ने जमकर नारेबाजी की। हड़ताली कर्मियों में प्रमुख रूप से बंटी हुमने, प्रशांत तिवारी, एल.धनकर, अंजली गार्डिया, सी.साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट