राजनांदगांव

ठेकेदार वैभव कोचर पर वेतन लटकाने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। राजनांदगांव नगर निगम के जल विभाग में ठेके में कार्यरत वाहन चालकों ने तीन माह से वेतन नहीं दिए जाने से नाराज होकर हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल में बैठे चालकों ने ठेकेदार वैभव कोचर पर जानबूझकर मेहनताना नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। वाहन चालकों का कहना है कि आर्थिक तंगी के बीच परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो रहा है। जबकि ठेकेदार की ओर से बार-बार भुगतान करने के लिए वक्त मांगा जा रहा है। लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद भुगतान नहीं होने से नाराज होकर आज दर्जनभर से ज्यादा वाहन चालक हड़ताल में चले गए।
जल विभाग के वाहन चालकों के हड़ताल में जाने से वार्डों में टैंकर के जरिये पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हुई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण वेतन के लिए वाहन चालक तरस रहे हैं। एक वाहन चालक दाताराम साहू ने कहा कि पूर्व में एक-दो दिन के भीतर वेतन की राशि जमा करने का आश्वासन ठेकेदार द्वारा दिया गया था, लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर गया है, इसी से नाराज होकर सभी हड़ताल करने के लिए मजबूर हो गए। हड़ताल की खबर के बाद जल विभाग के चेयरमेन सतीश मसीह भी पहुंचे।
उन्होंने आपसी चर्चा कर समस्या को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन वह वेतन का भुगतान कराने में कामयाब नहीं हुए। इस बीच हड़ताली वाहन चालकों ने भुगतान होने की स्थिति में ही काम में लौटने की चेतावनी दी है।