राजनांदगांव

नाबालिग को उज्जैन से किया बरामद
04-Jul-2023 12:17 PM
नाबालिग को उज्जैन से किया बरामद

 विधि से संघर्षरत को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव, 4 जुलाई। नाबालिग अपहृता को डोंगरगांव पुलिस ने उज्जैन में विधि से संघर्षरत के कब्जे से बरामद किया। विधि से संघर्षरत को धारा  363, 366, 376(3), 376 (2)(एन) भादवि 4 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर 2022 को प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 नवंबर 2022 को 12.30 बजे इसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 474/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते तत्काल टीम गठित कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए टीम को संभावित स्थान पर रवाना किया गया। तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर महिदपुर उज्जैन मध्यप्रदेश में विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। विधि से संघर्षरत द्वारा नाबालिग अपहृता को बहला-फुसलाकर अपने साथ महिदपुर उज्जैन भगा ले गया था। विधि से संघर्षरत बालक एवं अपहृता से पूछताछ मेडिकल मुलाहिजा रिपोर्ट एवं विवेचना पर विधि से संघर्षरत बालक के  खिलाफ  धारा 366, 376(3), 376 (2)(एन) भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट का घटित करना पाए जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित कर विधि से संघर्षरत बालक को 3 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट