राजनांदगांव

शकील अंसारी व सुरजीत कौर स्मृति जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को तीसरे दिन एक मैच खेला गया। मैच के पूर्व समाजसेवी जसविंदर सिंग भटिया, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सत्यनारायण शर्मा, अजय झा एवं प्रकाश शर्मा ने मैदान के मध्य पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच पैंथर्स क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य खेला गया।
दोनों ही टीमो के मध्य बड़ा ही रोमांचक मैच का प्रदर्शन देखने को मिला । एमसी इलेवन के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच के 8वें मिनट में उसके खिलाड़ी तौफीक अहमद द्वारा किए गए गोल की बदौलत 1 गोल की बढ़त बना ली थी। जिसके मुकाबले पैंथर्स क्लब के अमित पंसारी ने भी गोल कर 1-1 की गोल की बराबरी पर ला दिया। दोनों ही टीम लगातार एक-दूसरे में गोल दागने में लगे रही। इस कड़ी में एमसी इलेवन ने मैच के 13वें व 22वें मिनट में प्रवीण व दाद्दु के गोल से 1 के मुकाबले 3 गोल की बढ़त बनाई रखी थी। पैंथर्स क्लब के खिलाडिय़ों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच के 22वे व 23वे मिनट गुनवंत पटेल और सुखदेव निर्मलकर ने गोल कर 3-3 के बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर तक एमसी इलेवन 3 के मुकाबले 4 गोल की बढ़त बनाई हुई थी।
मध्यान्तर के बाद पैंथर्स क्लब के खिलाडिय़ों ने अपने खेल में बदलाव करते मैच के तीसरे क्वाटर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कार्नर बनाया, जिसे टीम के कप्तान ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 4-4 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया। और दोनों ही टीम 4-4 की बराबरी पर रही। मैच में किशोर धीवर, शकील अहमद, खुशाल यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, उपाध्यक्ष भूषण सॉव, आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, अशोक नागवंशी, छोटेलाल रामटेके, ज्ञानचंद जैन, महेंद्र सिंह ठाकुर, संजीव पटेल, प्रकाश शर्मा, सब्बीर हैदरी, विकास वैष्णव, सब्बीर सोलंकी, योगेश दिवेदी, दीपक यादव, चंदन भारतद्वज, कुलदीप कुजरेंकर, संदीप यादव, सचिन खोब्रागडे, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रागडे, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।