राजनांदगांव

हथियार रखने वाला पकड़ाया
04-Jul-2023 4:16 PM
हथियार रखने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
शहर के अलग-अलग इलाकों में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने तथा वारदात करने की नियत रखने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में शहर के सुनसान इलाकों, मैदान, तालाबों के पास अनावश्यक बैठने व घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के हमराह में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवचंद्रा एवं पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सूनसान इलाकों एवं गलियों में सरप्राईज पेट्रोलिंग कर चौक-चौराहों पर बैठे लोगों, आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग किया जा रहा है। 

3 जुलई को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा नगर चौक के पास जमातपारा निवासी चितेश उपाध्याय अपने साथ अवैध लोहे का धारदार चाकू लेकर घूम रहा है और कोई वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम तस्दीक के लिए बसंतपुर पेट्रोलिंग हमराह स्टाफ  के साथ रवाना होकर इंदिरा नगर चौक के पास गया। 

वहां एक व्यक्ति चाकू लेकर आम जनता को डरा-धमका रहा था, पकडक़र पूछताछ  करने पर अपना नाम आरोपी चितेष उपाध्याय 20 साल निवासी जमातपारा वार्ड नंबर 24 होना बताया। 

आरोपी के कृत्य से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 338/2023 धारा-25 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ पर्याप्त धारा सबूत पाए जाने से गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनादगांव भेजा गया। 

चाकू लहराने वाला आरोपी पकड़ाया

इसी तरह 3 जुलाई को चिखली पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक युवक स्टेशनपारा 16 खोली में धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। चौकी प्रभारी चिखली बसंत बघेल द्वारा चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर स्टेशनपारा 16 खोली में धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों का डरा धमका रहे आरोपी विनय तलकई उर्फ बिन्नु उर्फ अविनाश तलकई निवासी स्टेशनपारा 16 खोली को पकडक़र आरोपी के कब्जे से  एक नग धारदार चाकू लंबाई करीबन 29 सेमी को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते आरोपी विनय उर्फ बिन्नु उर्फ अविनाश को न्यायालय पेश कर रिमांड में लिया गया।


अन्य पोस्ट