राजनांदगांव
गाली-गलौज करने वाले आरोपी गिरफ्तार
04-Jul-2023 4:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 जुलाई। धारा 151 जाफौ के तहत पुलिस ने आरोपी प्रफुल्ल वाल्दे एवं रमेश साहू को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी चिखली बसंत बघेल के नेतृत्व में आवेदक दिलीप गजेन्द्र निवासी सुंदरा एवं प्रशांत वाल्दे निवासी स्टेशनपारा पारा के रिपोर्ट पर अनावेदकगण रमेश साहू पिता धन्नु साहू निवासी बसंतपुर चौक जलधारा चौक एवं प्रफुल्ल वाल्दे निवासी स्टेशनपारा वार्ड नं. 12, सिद्धिकी गली के विरूद्ध आवेदक सदर के साथ अनावश्यक वाद-विवाद गाली-गलौज करने पर अनावेदकगण को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफतार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे