राजनांदगांव

मुरलीधर पंजवानी का निधन
03-Jul-2023 4:06 PM
मुरलीधर पंजवानी का निधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 जुलाई। डोंगरगांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरलीधर पंजवानी (69) का रविवार को राजनांदगांव स्थित निवास स्थान में निधन हो गया।  मुरलीधर पंजवानी पूर्व में डोंगरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सफलतापूर्वक रहे और लगातार कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे। वे जिला कांग्रेस डोंगरगांव ब्लॉक के अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के डायरेक्टर पद पर सेवाएं दे रहे थे। उनके दुखद निधन से सिंधी समाज में शोक की लहर छा गई। रविवार शाम 5 बजे  हेमू कलानी नगर स्थित उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में डोंगरगांव एवं राजनांदगांव के गणमान्य लोग तथा नेतागण उपस्थित थे। वह अपने पीछे दो पुत्र ओमप्रकाश व गोल्डी एवं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।


अन्य पोस्ट