10 दिन में मोहारा एनीकट में पहुंचेगा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने को लेकर कल 28 अप्रैल को शहर की प्यास बुझाने मोंगरा जलाशय से पानी छोडऩे की तैयारी चल रही है। लगभग 10 दिन में उक्त पानी शिवनाथ एनीकट पहुंचेगा।
ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल के लिए महापौर मधुसूदन यादव तथा नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समय-समय पर मोहारा शिवनाथ नदी तथा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। साथ ही जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ-वाटर एवं क्लीयर वाटर की जांच नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है। प्रमुख रूप से क्लोरिन, टोटल हार्डनेश, पानी के कलर की जांच, क्लोराईड आदि की जांच कर भारतीय मानक के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।
इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में पूर्व से ही मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम हो गया। जिससे पानी सप्लाई में व्यवधान हुआ। पेयजल की सुचारू सप्लाई के लिए मोखली, मटियामोती, मोगरा जलाशय से समय-समय पर पानी लिया जा रहा है और शहर में दो दिन में तीन समय पानी सप्लाई की जा रही है। आगामी माह में भी सुचारू पेयजल के लिए दो दिन पहले महापौर मधुसूदन यादव मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर रॉ वाटर की स्थिति एवं अन्य सुविधा की जानकारी लेकर एनीकट में पानी की उपलब्धता के आधार पर मोंगरा जलाशय से पानी लेने निर्देशित किया था तथा 27 एमएलडी प्लांट में क्लीयर वॉटर के लिए लगने वाले नए पंप को जल्द लगाने कहा था। जिससे टंकी भरने में सुविधा होगी।
नगर निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ग्रीष्मकाल में रॉ-वाटर की कमी न हो, इसलिए मोखली एनीकट में 50 एमसीएफ.टी, मटियामोती जलाशय में 300 एमसीएफ.टी एवं मोंगरा जलाशय में 1000 एमसीएफ.टी पानी पेयजल हेतु आरक्षित रखा जाता है। वर्तमान में मोखली एनीकट से पानी लेने के पश्चात मोगरा जलाशय से प्रथम चरण में पानी लिया जा चुका है एवं मटियामोती जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज की स्थिति में मोहारा एनीकट में 3 फीट पानी है, जो 15 दिन तक चलेगा। आगे के महीनो में पानी की समस्या न हो इसके लिए महापौर यादव ने मोंगरा जलाशय से पानी लेने निर्देशित किया है। जिसके परिपालन में तत्काल प्रभाव से योजनाबद्ध कार्य करते कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग राजनांदगांव को मोगरा जलाशय से पानी छोडऩे पत्राचार किया गया। मोंगरा जलाशय से 28 अपै्रल केा पानी छोड़ा जाएगा, जो लगभग 10 दिनों मे 6 मई तक शिवनाथ एनीकट पहुंचेगा। जिससे नदी का जल स्तर कम नहीं होगा और आगामी माह में भी नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। नगर निगम की टीम द्वारा पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने सत्त निगरानी की जा रही है।