राजनांदगांव
नियमों के दायरे में वाहन चलाने दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर। यातायात पुलिस खैरागढ़ ने विशेष अभियान के तहत यातायात एवं सायबर जागरूता कार्यक्रम चलाया। नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राओं को वाहन नहीं चलाने, सायबर फ्रॉड व एपीके एप, एटीएम क्लोनिंग की जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस टीम ने सडक़ दुर्घटनाओं एवं सायबर फ्रॉड से बचने विशेष अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल खैरागढ़ में स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में लगभग 150 नाबालिक स्कूली छात्र-छात्राओं को सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाली जान-माल के नुकसान से अवगत कराते नाबालिकों को वाहन नहीं चलाने एवं 18 वर्ष पूर्ण करने पर ही वैध दस्तावेज के यातायात नियमों का पालन करते वाहन चलाने एवं सायबर जागरूकता के तहत एपीके एप्प, ऑनलाइन ठगी, एटीएम क्लोनिंग सायबर ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नं. 1930 में शिकायत दर्ज कराने तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगातार जागरूक करने प्रयासरत है। यातायात के निर्धारित मापदंड अनुरूप ही चलने के साथ दुर्घटनाओ में घायलों को गोल्न आवर में घायलों की मदद, समस्त वाहनों में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट के बारे में परिचितों को बताने जागरूक किया गया।


