राजनांदगांव
पिंजरा पोल ने जैन का किया सम्मान
12-Nov-2025 7:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 नवंबर। उपराष्ट्रपति द्वारा गत दिनों शहर के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन को छेदीलाल अवॉर्ड से सम्मानित करने पर समाज के गौरव के रूप में मंगलवार को गौशाला पिंजरापोल द्वारा सम्मान किया गया।
श्री गौशाला पिंजरा पोल राजनांदगांव के अध्यक्ष खूबचंद पारख, इंदरचंद कोठारी, श्रीचंद कोचर, देवीशरण खंडेलवाल, पुरुषोत्तम गांधी, बंशीलाल बरडिया, अनिल बरडिया, अशोक कोटडिया, मोती सोनी, कानमल पारख, मीनु जैन, मनोज लढ्ढा, पार्षद रानू जैन, राजेश गुप्ता, विनोद श्रीरंगे एवं अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह, मोमेंटो, शाल, श्रीफल, दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


