राजनांदगांव

स्कूली बच्चों को किया जाएगा जगाने का कार्य
13-Nov-2025 5:37 PM
स्कूली बच्चों को किया जाएगा जगाने का कार्य

 बच्चों में बढ़ती नशाखोरी व अपराध से समाजसेवी महिलाएं चिंतित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
जिले में इन दिनों बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति से शहर  की समाजसेवी महिलाओं ने चिंता व्यक्त की है और बच्चों के स्कूलों में जाकर उनमें जागरूक लाने के लिए कमर कसी है। इसकी शुरुआत तुमड़ीबोड़ स्कूल से की जाएगी।

शहर की वरिष्ठ समाजसेवी महिला शारदा तिवारी ने बताया कि अभी जिले मे बच्चों के हाथों हुई लोमहर्षक घटना से पूरा समाज सन्न है। छोटे-छोटे स्कूल पढऩे वाले बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। छोटी-छोटी बात में चाकू निकाल लिया जाता है। इससे उनसे हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। उन्होंने लोगों में बढ़ रही तनाव को भी इस तरह की  घटनाओं को जिम्मेदार बताया और कहा कि जरा-जरा सी बात में लोग अपनी आपा खो रहे हैं।

उन्होंने खैरागढ़ जिले में दो बच्चों को कुएं में फेंक देने की घटना को तनाव से जोड़ा और कहा कि लोगो संयम में रहने की शिक्षा नहीं मिलने के कारण अनावश्यक तनाव के चलते समाज में इस तरह की घटनाएं हो रही है। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। इसके लिए बच्चों की काउंसलिंग कराए जाने पर उन्होंने जोर दिया और  तुमड़ीबोड स्कूल से इसकी शुरुआत किए जाने की बात कही है।


अन्य पोस्ट