राजनांदगांव

मिहंगू यादव का निधन
12-Nov-2025 4:28 PM
मिहंगू यादव का निधन

राजनांदगांव, 12 नवंबर। काई तालाब के नीचे रामनगर-मोतीपुर निवासी महंगू यादव 80 वर्षीय का 10 नवंबर को  निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 11 नवंबर को स्थानीय मोतीपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में परिजनों सहित मोहल्लेवासी शामिल हुए। वह एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।


अन्य पोस्ट