साहू भवन के विस्तार के लिए 15 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री अरूण साव मंगलवार को शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ राजनांदगांव में नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। श्री साव ने साहू भवन के विस्तार के लिए 15 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक एवं गौरवमयी है। यह भवन नए स्वरूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि साहू समाज का यह सामुदायिक भवन जरूरतमंदों के लिए जरूरत में खड़े होने वाला भवन है और इस भवन का इतिहास पुराना है। उन्होंने दानवीर भामाशाह की जयंती पर सभी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती पर संस्कारधानी में इस भवन का लोकार्पण एक बड़ी उपलब्धि है।
सांसद ने की समाज के लिए 10 लाख देने की घोषणा की
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि साहू समाज का यह मंगल भवन सभी के लिए मंगलकारी है। सामाजिक भवन से साहू समाज के विकास के लिए कार्य होगा। यह समाज पढ़ा-लिखा एवं जागरूक समाज है। उन्होंने साहू समाज के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ टहल साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ भागवत साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जिला साहू संघ डॉ. नरेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष गीता साहू, समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अंजू साहू, नीरा साहू, अंजनी साहू, विष्णु साव, हेमन्त साहू, भुनेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, जीवहलाल साहू, चंद्रकृत साहू, नोबल साहू, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतितिनिधि, अधिकारी एवं साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही सरकार -साव
उप मुख्यमंत्री अरूण साव शासकीय कन्या विद्यालय घुमका में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह तथा भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री साव ने नगर पंचायत घुमका में 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने विद्युतीकरण के लिए नगर पंचायत घुमका हेतु 9 लाख 85 हजार रुपए, सडक़ में बोर्ड लगाने के लिए 9 लाख 83 हजार रुपए, तीन द्वार के लिए 10-10 लाख रुपए, इस तरह कुल 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
श्री साव ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 20 जोड़े का विवाह हो रहा है तथा 40 परिवारों में खुशियां आ रही है। आज का यह दिन ऐतिहासिक है, जिसमें सामूहिक विवाह के साथ ही 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह पुण्य का कार्य है और विष्णु का सुशासन कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि सभी माता-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत उनके बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि प्राप्त हो रही है, जहां माता का सम्मान होता है, वहां लक्ष्मी, सुख-समृद्धि एवं शांति आती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसामान्य को नि:शुल्क चावल दे रहे हंै। जिससे गरीब एवं जरूरतमंदों के जीवन का उन्नयन हुआ है।