राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 नवंबर। पुलिस में रिपोर्ट की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले युवक के विरूद्ध सोमनी पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में ग्राम अंजोरा में पुलिस में रिपोर्ट की बात पर से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की नियत से वाद-विवाद कर रहे योगेंद्र साहू उर्फ मुन्ना 30 साल निवासी ग्राम अंजोरा को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर अनावेदक को प्रतिबंधित करने धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इश्तगाशा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है।


