राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ संचालक शिव श्रीवास्तव एवं अन्य साथीगण ने महापौर मधुसूदन यादव के मोतीपुर स्थित निज निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की एवं संघ के व्यापक गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही संघ परिवार की ओर से महापौर को संघ साहित्य एवं भारत माता का चैलचित्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर नगर संघचालक के साथ मोतीपुर बस्ती प्रमुख रिभय यादव एवं सहबस्ती प्रमुख मोतीपुर धरम यादव, मनोहर यादव सहित चंदन राजपूत, करण कुमार कोसरे उपस्थित रहे। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को अवगत कराया कि संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में देश में जन जागरण के विशेष प्रयत्न के तहत पंच परिवर्तन का मूल मंत्र दिया है। महापौर मधुसूदन ने समर्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान को अतुलनीय एवं अद्वितीय बताया है।


