राजनांदगांव

एसपी ने थाना व पुलिस चौकी का किया औचक निरीक्षण
13-Nov-2025 3:46 PM
एसपी ने थाना व पुलिस चौकी का किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 नवंबर। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने थाना बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला का औचक निरीक्षण कर जवानों की समस्याएं सुनी।  साथ ही थाना में उपस्थित प्रार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनते त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को एसपी अंकिता शर्मा ने थाना बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला पहुंचकर थाना व चौकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में रखे दस्तावेज, व्हीसीएनबी, रोजनामचा, अन्य रजिस्टर, लंबित अपराध, लंबित शिकायत आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निकाल करने कहा गया तथा थाना की साफ-सफाई,  जवानों के वेशभूषा को भी देखा गया। साथ ही थाना के शस्त्रागार, रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थानों में जब्त खड़े वाहनों के निराकरण करने निर्देश दिए।

एसपी ने थाना व चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रार्थियों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण करने थाना व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त थाना में तैनात पुलिस स्टॉफ से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा और उसके निदान के लिए आश्वासन दिया।  इस दौरान थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक ढाल सिंग एवं पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल एवं थाना व चौकी स्टाफ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट