राजनांदगांव

शराब दुकान खोलने का विरोध, हंगामा
13-Nov-2025 4:40 PM
शराब दुकान खोलने का विरोध, हंगामा

तहसीलदार के पहुंचने पर मामला हुआ शांत

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 13 नवंबर। शहर के नंदई चौक के पास कॉलोनी स्थित एक मकान में बीते कुछ दिनों से दवाई दुकान के संचालन के बाद आज अचानक शराब दुकान खुलने की खबर के बाद कॉलोनी के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने शराब दुकान नहीं खोलने को लेकर विरोध जताया। वहीं विरोध की सूचना बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवान भी मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों को शांत कराया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नंदई से मोहारा रोड़ स्थित महावीर गारमेंट्स कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने गुरुवार सुबह कालोनी में संचालित एक दवाई दुकान में शराब दुकान का बोर्ड देखकर इसका विरोध किया। वहीं कालोनी के अन्य लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर शराब दुकान कालोनी में खोलने को लेकर आपत्ति की। कालोनी के लोगों का कहना है कि उक्त कालोनी में यदि शराब दुकान खुलने पर यहां का वातावरण गंदा और विवादित होगा।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां असामाजिक तत्वों द्वारा  डेरा आए दिन लगा रहता है और कॉलोनी के कुछ हिस्सों में शराब की बोतलें और ताश के पत्ते पड़े हुए हैं। कालोनी के लोगों ने कहा कि उक्त कालोनी में शराब दुकान नहीं खुलने दिया जाएगा। कालोनी के लोगों ने पुलिस और निगम प्रशासन पर भी आरोप लगाते कहा कि यहां असामाजिक तत्वों का डेरा होने की सूचना दी जाती है तो यहां पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती। वहीं कालोनी की स्ट्रीट लाईट बंद होने की सूचना निगम में देने के बाद भी यहां की लाईट में सुधार नहीं होने का भी आरोप कालोनी के लोगों ने लगाया।

शांत शहर के नंदई स्थित कॉलोनी के एक मकान में शराब दुकान खुलने के विरोध के बीच मौके पर तहसीलदार ने पहुंचकर कालोनीवासियों को मामले को लेकर समझाईश दी। वहीं उक्त मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। हालांकि कॉलोनी के लोगों ने तहसीलदार के समक्ष उक्त कालोनी में शराब दुकान खोलने का भी विरोध जताया।


अन्य पोस्ट