राजनांदगांव, 7 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय एवं धार्मिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि के क्षेत्र में कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है।
जारी आदेशानुसार दिन के समय सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 75 डेसिबल ध्वनि सीमा, वाणिज्य क्षेत्र में 65, आवासीय क्षेत्र में 55 डेसिबल की ध्वनि सीमा निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 70 डेसिमल, वाणिज्य क्षेत्र के अंतर्गत 55, आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत 45 डेसिमल ध्वनि सीमा निर्धारित किया गया है। कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र साइलेंट जोन क्षेत्र अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, न्यायालय, धार्मिक संस्थाएं आदि के काम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखे न फोड़े जाने के आदेश जारी किया गया है। इसी प्रकार इस क्षेत्र के अंतर्गत 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हार्न या अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एमप्लीफायर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
शिल्पकारों और कारीगरों को मिलेगी सहायता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना घोषित की गई है। योजनांतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया-चटाई व झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुडिय़ा और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वालों को लाभान्वित किया जाएगा।
सभी वर्गों को अपनी आईडी व पहचान पत्र के माध्यम से प्रशिक्षण, टूलकिट व डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही बैंक शाखाओं के माध्यम से पहले चरण मेें 1 लाख रूपए व दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा।
आईटीआई राजनांदगांव में 13 से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 13 एवं 14 दिसम्बर 2023 को सुबह 9 बजे से विजिन इंडिया सर्विस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सुजुगी मोटर गुजरात प्राईवेट लिमिटेड के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 21 हजार रूपए सीटीसी प्रदान किया जाएगा। व्यवसाय फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर सामान्य में वर्ष 2017 से 2022 के मध्य एससीवीटी और एनसीवीटी से आईटीआई पास 18 वर्ष से 24 वर्ष तक के केवल पुरुष उम्मीदवार अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।