राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। मौसम की बेरूखी व बेमौसम बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। अभी लगभग पचास फीसदी किसानों के धान की कटाई व मिंजाई शेष है। फसल तैयार होने के अंतिम समय में हो रही बारिश से किसानों का सोना खेत में भीगकर खराब हो रहा है। खेतों में खड़ी फसल नम होकर गिरने लगी है। कट चुकी फसल भीग रही है। किसान खेत में ढ़ेर लगाकर जैसे-तैसे फसल को सुरक्षित करने में जुटे हैं। बीते सप्ताहभर से हो रही बारिश से फसल को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं सब्जियों में बीमारी लगना शुरू हो गया है। जिसके कारण किसान मायूस व हताश नजर आ रहा है।
जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, किसान पेमन साहू व प्रकाश साहू ने राज्य की भाजपा सरकार से मांग करते कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा किसानों के हितों में बात कर उन्हें उन्नत किसान बनाने का सपना दिखाया है। आज प्रदेश के किसान मोदी गारंटी पर भरोसा जताते प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की चॉबी सौंपी है।
चूंकि अब केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, किसानों की मांग को गंभीरता से लेते कर्जमाफी कर राहत देने की मांग की है। चूंकि छत्तीसगढ़ में विगत एक सप्ताह से मौसम खराब व बेमौसम बारिश से धान के फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण लाखों किसान इस मुसीबत की बारिश से हताश व परेशान हैं, जिस पर किसानों ने राज्य सरकार से त्वरित मांग करते दो लाख रुपए तक कर्जमाफी कर किसानों को राहत दें व प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत राहत दिलाने की मांग की है।