राजनांदगांव

रिपोर्ट के बाद नाबालिगों को चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढा
06-Dec-2023 4:08 PM
रिपोर्ट के बाद नाबालिगों को  चंद घंटों में पुलिस ने ढूंढा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। दो नाबालिग बालिकाओं  को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चंद घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को कोतवाली थाना में प्रार्थियां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 दिसंबर की शाम 7 बजे इसकी नाबालिग पुत्री तथा इसकी बड़ी बहन की नाबालिग पुत्री जो नेहरू गार्डन घूमने गई थी, जो मां की बात से नाराज होकर बिना बताए दोनों नाबालिग लड़कियां कहीं चली गई। जिसकी काफी तलाश करने पर कोई पता नहीं चलना बताई।

रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 109/23 एवं 110/23 तथा अपराध क्रमांक 894/23 धारा 363 भादवि कायम कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में तत्काल टीम गठित कर मामले की गंभीरता को देखते गठित टीम को राजनांदगांव शहर सहित दुर्ग भिलाई की ओर रवाना किया गया। दोनों नाबालिग लड़कियों को रिपोर्ट कायमी के पश्चात चंद घंटों के भीतर दुर्ग से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट