राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। नाबालिग लडक़ी को चाकू दिखाकर अनाचार करने वाले आरोपी को चौकी चिखली पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को प्रार्थिया ने पुलिस चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को आरोपी किशोर ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती रेप किया है। जिससे कारण वह गर्भवती हुई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिखली में धारा 376, 376(2)(एन), 506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन चौकी चिखली पुलिस टीम तैयार की गई एवं पता तलाश हेतु टीम बैतूल मध्यप्रदेश रवाना किया, जो सायबर सेल की तकनीक सहयोग से पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर दबिश देकर आरोपी किशोर भट्टाचार्य 41 साल निवासी शांतिपुर 01 चोपना रोड थाना चोपना बैतुल मध्यप्रदेश को अभिरक्षा में लेकर आए और पूछताछ, शिनाख्तगी बाद आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।