राजनांदगांव

मितानिन के घर से 50 हजार के जेवरात पार
08-Dec-2023 12:39 PM
मितानिन के घर से 50 हजार के जेवरात पार

खैरागढ़ के बढ़ईटोला का मामला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
खैरागढ़ जिले के बढ़ईटोला में स्वास्थ्य विभाग की मितानिन के घर एक अज्ञात महिला ने सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मितानिन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक बढ़ईटोला की रहने वाली रमला वर्मा मितानिन के पद पर कार्यरत है। 6 दिसंबर को वह जब अपनी बेटी को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी, उस दौरान एक चार माह के बच्चे को लेकर एक अज्ञात महिला टूटे-फूटे बर्तन लेने के लिए पहुंची। बारिश होने के कारण मितानिन ने उक्त महिला को अपने घर के अंदर बुलाया।

इस दौरान  मितानिन टूटे-फूटे बर्तन को इकट्टा कर रही थी। अज्ञात महिला को मितानिन ने एक पुराना कुकर और कुछ बर्तन दिया, तो उसने दोपहर 3 बजे आकर पूरे बर्तन ले जाने की बात कही। उसके चले जाने के बाद करीब दोपहर 12 बजे जब मितानिन ने अपने बेडरूम के आलमारी को देखा तो चाबी लटका हुआ दिखा। आलमारी खोलने पर पर्स में रखे मंगलसूत्र, सोने का गेहूं दाना, एक सोने की पत्ती, एक जोड़ी सोने का खिनवा तथा एक जोड़ी चांदी की पैरपट्टी गायब था। कुल 50 हजार रुपए कीमत के जेवरात को अज्ञात महिला ने मितानिन के आंखों में धूल झोंककर पार कर दिया। पुलिस महिला की शिकायत पर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट