राजनांदगांव

सोसायटियों में टोकन लेने की होड़
06-Dec-2023 4:04 PM
सोसायटियों में टोकन लेने की होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित शराब जब्त किया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मारूति इको को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध  धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव परिणाम उपरांत अवैध शराब परिवहन की सूचना पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।

इसी कड़ी में 5 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि मारूति इको जो बोरतलाब के तरफ से शराब भरकर डोंगरगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर ग्राम खरकाटोला नाला के पास घेराबंदी कर बोरतलाब की ओर से आ रही वाहन मारूति इको को चेक करने पर वाहन में 3 व्यक्ति बैठे हुए मिले। जिसमें दुर्गेश कुमार बडोले 32 साल, पवन कुमार निषाद 29 साल एवं लोकेश यादव  25 साल सभी निवासी ग्राम बोरतलाब थाना बोरतलाब शामिल थे।  वाहन की तलाशी लेने पर  वाहन में दो सफेद रंग के बाक्स में देशी दारू सेवन स्टॉर पंच महाराष्ट्र निर्मित शराब प्रत्येक बाक्स में में 48-48 पौवा भरी हुई शीलबंद व 4 खाकी रंग के बाक्स में में देशी दारू संत्री 5000 महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक बाक्स में में 48-48 पौवा शीलबंद भरी हुई कुल 288 पौवा मात्रा 51.840 बल्क लीटर देशी दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब कीमती 20160 रुपए मिला।

पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, जो उक्त शराब एवं वाहन को जब्त कर आरोपीगण का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपीगण के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक.776/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट