राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राजनांदगांव से चौथी बार सबसे बड़ी जीत हासिल कर विधायक बनने पर संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने अपनी टीम सहित रायपुर निवास में जाकर उनका अभिनंदन कर बधाई दी। मुलाकात में श्री भट्ट ने चर्चा के दौरान दिव्यांगजनों को रेलवे कंसेशन यूनिक कार्ड शिविर राजनांदगांव स्टेशन में आयोजित करने के साथ ही पांच वर्ष से रूके हुए रेलवे विकास के तरफ ध्यान आकर्षित करते माल गोदाम में बनने वाले नए प्लेटफार्म, महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज, राजनांदगांव को नागपुर जोन से हटाकर बिलासपुर जोन में शामिल के साथ ही उसलापुर रेल मार्ग खैरागढ़ -कवर्धा रेलवे लाइन निर्माण को शीघ्रता से शुरू करने की मांग की। डॉ. सिंह ने आश्वासन देते कहा कि वे राजनांदगांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी अधूरे निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष दृष्टिहीन प्रो. डीएल देवांगन, मनोज शुक्ला, सुधा पवार, नरेन्द्र तायवाढे, पदमा साहू, कुलदीप देवांगन उपस्थित थे।