राजनांदगांव

पुलिस बनकर ईरानी गिरोह ने दिया झांसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। शहर के गंज चौक में एक बैंक में कार्यरत कर्मचारी ठगी का शिकार हो गया। सुबह अपने कार्य के लिए निकले कर्मी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह नकली पुलिसकर्मियों के हाथों ठगी का सामना करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गंज चौक में आज सुबह 8 बजे एक बैंक कर्मचारी रोज की तरह अपने कार्य के लिए जा रहा था। इस बीच एक मोटर साइकिल में सवार दो व्यक्तियों ने रास्ता रोककर बैंककर्मी से आगे चेकिंग होने की जानकारी देते तत्काल गले में पहने सोने के चेन को निकालकर पर्स में रखने को कहा। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए ईरानी गिरोह के सदस्यों ने चालाकी से पर्स से सोने की चेन पार कर दी।
बताया जा रहा है कि हेलमेट पहने गिरोह के सदस्यों ने आसानी से बैंककर्मी को झांसा दिया। जिसके कारण वह ठगी का शिकार हुआ।
इस संबंध में सीएसपी अमित पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इधर ईरानी गिरोह पर पुलिस ने वारदात के पीछे होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ईरानी गिरोह ने लंबे समय बाद ठगी की घटना को अंजाम दिया है।