‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव की सामाजिक बैठक गत् दिनों कौरिनभाठा में उपाध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 जनवरी को समाज का वार्षिक महाधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन व यादव प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन राजनांदगांव में किया जाएगा। इस महाधिवेशन में मानपुर-मोहला, खैरागढ़ तथा जिला दुर्ग के स्वजातीय बंधु भी शामिल होंगे। महाधिवेशन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुनिश्चित है।
उक्त जानकारी देते जिला मीडिया प्रभारी तोरण लाल यादव ने बताया कि यादव प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2023 में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 10वीं, 12वीं की छात्र-छात्राएं, खेल, लेखन, हस्तकला, सांस्कृतिक कला को विशेष रूप से शामिल किया गया है। प्रत्येक पदाधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी उक्त प्रतिभावों की खोज कर शामिल करेंगे। इससे अपने क्षेत्र व प्रतिभावान का सम्मान बढ़ेगा।
बैठक में कार्तिकराम यादव, थानूराम यादव, फगुवाराम यादव, शीलूराम यादव, राधेलाल यादव, विजय यादव, कमलेश यादव, राधे यादव, मदन यादव, कृष्णा यादव, धन्नालाल यादव, केदार यादव, अलखराम यादव, सुदर्शन यादव, लखन यादव, बिरेश यादव, बिसंभर यादव, ओमप्रकाश यादव, दिलीप यादव, अमर यादव, डॉ. बसंत यादव, मनोज यादव, भीखम यादव, दिनेश यादव, पन्ना यादव, ईश्वर यादव, सुजान यादव, विनीता यादव, जानकी यादव, मीन यादव, नरोत्तम यादव, प्रेमलाल यादव, नारायण यादव, जेलसिंग यादव आदि उपस्थित थे।