राजनांदगांव

जिले की सीमा में पकड़ाया महाराष्ट्र का धान
07-Dec-2023 3:34 PM
जिले की सीमा में पकड़ाया महाराष्ट्र का धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में खाद्य विभाग, एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कोचियों बिचौलियों का धान समिति में न खपाया जा सके इस बात को ध्यान में रखते लगातार धान खरीदी केन्द्रों एवं जिले की सीमा से लगे क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र की सीमा से लगे रामगढ़ में पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की गई। जिसमें धान का अवैध परिवहन होना पाया गया।

वाहन के ड्राईवर मोहम्मद इरफान एवं उनके साथी सोम उइके द्वारा मुरूमगांव महाराष्ट्र से 60 बोरी में 24 क्ंिवटल धान भरकर एकटकन्हार मोहला निवासी मुकेश पाल के पास ले जाया जाना बताया गया। धान के संबंध में किसी भी प्रकार का दस्तावेज उनके पास नहीं पाया गया। छग शासन के नियमानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण की अनुमति के बिना अन्य राज्य से धान लाने पर प्रतिबंध है। इस आधार पर धान को जब्त कर वाहन के साथ थाना मोहला के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, हेमंत नायक, संदीप कसेर एवं पटवारी श्री कोसरे उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट