सोनाली ने जीता सिल्वर मेडल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। कोलकाता अस्मिता खेलो इंडिया सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला के एनआईएस कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यासरत 49 किग्रा वर्ग समूह में ज्ञानेश्वरी यादव गोल्ड मेडल, 71 किग्रा वर्ग समूह में एकता बंजारे. जूनियर व सीनियर में गोल्ड मेडल ़84 किग्रा वर्ग समूह में रिमझिम मैगी जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल व सीनियर में सिल्वर मेडल व दामिनी सिन्हा चतुर्थ स्थान पर रहीं, वहीं मानसी यादव, साक्षी राजपूत पांचवा स्थान पर रहीं।
राजनांदगांव जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 11 राज्य व 36गढ़ से 26 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व किए। जिसमें राजनांदगांव जिला जय भवानी व्यायाम शाला से 6 वेटलिफ्टर महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।
इन सभी खिलाडिय़ों के उपलब्धि पर जय भवानी व्यायाम शाला जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, नीलू शर्मा, जीतू मुदलियार, अध्यक्ष अमित आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी, शेख वसीम, नीरज शुक्ला, विवेक रंजन सोनी, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, चोवाराम सोनकर, आकाश सोनी, अंकुश आजमानी, तामेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, अभिषेक आजमानी, नारायण लोहार, रितेश घरड़े, प्रेम कापसे, अजय लोहार, दाउद खान, जग्गू ठाकुर, अजय कुलदीप, रामा यादव, गणेश साहू, नितीन शर्मा, नोमेन्द्र यादव, मनीष तिवारी, दीपक यादव, दीपक सोनी, सचिन महोबिया, गौकरण सोनकर, मजहर खान, सरला साहू, कोमल गुप्ता आदि सदस्यो ने बधाई दी है। यह जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।