राजनांदगांव

चोरी का मोबाइल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
06-Dec-2023 4:07 PM
चोरी का मोबाइल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। उपडाक घर डोंगरगांव से चोरी की घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु जारी कार्रवाई के दौरान पता तलाश में मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरगांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने पास रखे मोबाइल को सस्ते मे बेचने हेतु ग्राहक की पूछताछ कर रहा है।

सूचना पर संदेही व्यक्ति से मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल  उपडाक घर डोंगरगांव से 29 नवंबर की रात्रि में चोरी हुआ है। संदेही को बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि वह मोबाईल उपडाक घर डोंगरगांव से चोरी किया है। बताने पर आरोपी के कब्जे से मोबाईल को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपी राहुल टांडेकर 19 साल पता वार्ड नं.  2  किल्लापारा डोंगरगांव  को गिरफतार कर न्यायालय को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ  का विशेष योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट