‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में जय स्तम्भ चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शोक व्यक्त किया गया। इस शोक सभा में क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव सहित कांग्रेस जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले ऐसे कृत्य कभी सफल नहीं होंगे। हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा।
विधायक श्री साव ने कहा कि भारत की प्रगति और लोकतांत्रिक मजबूती को आतंकी सहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल आतंकी हमला नहीं है बल्कि हमारे धैर्य शक्ति एवं चेतना की परीक्षा है और यह देश की संप्रभुता पर हमला है और इसका जवाब इतना कठोर और निर्णायक होना चाहिए कि कोई भी आतंकी संगठन देश, भारत की ओर आंख उठाकर भी देखने का साहस न कर सके।
इस शोक सभा में सभी ने एक स्वर में पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह ठाकुर, सुशील शर्मा, सतीश अग्रवाल, आलोक मिशा, अरुण यादव, बसंत भृगु, गौरी भृगु, दिवाकर मिश्रा, सुरेंद्र यदु, मुकेश हेंवार, प्रमीला साहू, चंद्रशेखर चक्रधारी, महेंद्र साहू, संतोष सोनी, सत्यजीत शेंडे, संतोष अग्रवाल, नवीन बक्श, सचिन शर्मा, शेषनारायण यदु, हेमिन ध्रुव, सीमा रात्रे, ईश्वर सेन, निर्मला कोशले, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, दशमत बाई, कृष्णा टण्डन, कुमारी जांगड़े सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।