बलौदा बाजार

भाटापारा में रामायण ज्ञान परीक्षा स्पर्धा, तैयारी बैठक
16-Dec-2025 3:43 PM
भाटापारा में रामायण ज्ञान  परीक्षा स्पर्धा, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 दिसंबर। भाटापारा में रामायण ज्ञान परीक्षा स्पर्धा  के मद्देनजर यज्ञस्थल पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित  की गई।

सरयू साहित्य परिषद द्वारा विगत सात वर्षों से गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों मे आयोजित होने वाले इस आयोजन में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या मे विप्रजनों की भागीदारी नजर आती है। रामचरित मानस के सात खंडों की तरह सप्त सोपान रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का संपन्न होने के बाद आगामी आयोजन के रूप में नवीन सोपान में पहुंचने के पूर्व आयोजन के स्वरूप को लेकर विभिन्न जनों के विविध विचार सामने आते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर विचारों एवं सुझावों पर चर्चा के तहत यज्ञस्थल नाका नंबर एक मे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई तथा विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए।

बैठक में परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा आदिगौड़ ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ प्रमुख बबीता भृगु, विप्र फाउंडेशन से चन्द्रकिरण शर्मा,स्नेहिल ओझा, पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,मुकेश शर्मा,प्रकाश तिवारी,हरिहर शर्मा,रोशन शर्मा दिनेश शर्मा नवनीत शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट