बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। बुधवार सुबह 6 बजे से ही जिले में घने कोहरे ने दस्तक दे दी। जिससे सडक़ों पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह की सैर पर निकले लोगों के लिए यह ठंडी ओस और धुंध भरा माहौल काफी खुशनुमा रहा। हालांकि कोहरे ने यातायात को प्रभावित करते हुए वाहन चालको की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय दृश्यता मात्र 50 से 100 मीटर तक सीमित रही। इससे कार, बस, ट्रक जैसे चौरहिया वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालक को भी सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ी। मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही और कई जगहों पर लंबे वाहनों ने हेडलाइट जलाकर आगे बढ़ते हुए देखे गए। कुछ स्कूल जाने वाले बच्चों की बच्चों की बसों को भी देरी हुई हैं।
यात्रियों ने बताया कि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को विशेष कठिनाई हुई हाइवे पर कोहरा और अधिक सघन था जिससे घटना का खतरा बना रहा। वाहन चालकों ने सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए फोग लाइट का इस्तेमाल किया और तेज आवाज वाले हार्न से दूसरे वाहनों को सचेत करते रहे। कई लोगों ने कोहरा कम होने का इंतजार करने के लिए सफर रोक दिया।
ज्यादा नमी के कारण प्रदूषण भी बड़ा
वहीं दूसरी और पार्कों और खुले मैदाने में सुबह की सैर पर निकले लोगों बुजुर्गों और युवाओं ने इस मौसम का भरपूर आनंद लिया हैं। उन्होंने कहा की ठंडी हवा और हल्की धुंध ने सुबह के वातावरण को सुहाना बना दिया था जो सेहत के लिए अच्छा रहा हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कोहरे में व्यायाम करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि प्रदूषण के कण धुंध में मिलकर सांस की तकलीफ पैदा कर सकते हैं।


