बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 दिसंबर। भाटापारा में जनवरी में आरंभ होने वाले डॉ.जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी, प्रायोजित चेंबर ऑफ कामर्स भाटापारा का मिलन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के तीसरे वर्ष का आयोजन किया जा रहा है ।
10 जनवरी 2026 को कल्याण क्लब मैदान नयापारा वार्ड में होगा जिसका फाइनल मैच रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को अंतिम मैच के साथ समापन होगा। जिसका आज अमरजीत सिंह सलूजा जो ओप्पो मोबाइल डीलर के शोरूम , सिटी सेंटर माल के सामने क्रिकेट मैच पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, डॉ विकास आडिल, चैबर ऑफ कामर्स प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद छाबडिय़ा, नगर ईकाई अध्यक्ष गोमुख गंगवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सोनी, संरक्षक गिरधर गोविंदानी, मिलन क्रिकेट क्लब एवं चेबर उपाध्यक्ष अमरजीत सलुजा उपस्थित रहे, जिनके द्वारा पोस्टर का विमोचन एवं डॉ.जे.के आडिल की जीवनी एवं प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण पहलुओ को संबोधन के माध्यम से अतिथियो ने सभी के बीच रखा।
प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से टीमों के द्वारा भाग लेना प्रदेश स्तरिय कार्यक्रम और प्रदेश में भाटापारा के नाम को गौरवपूर्ण बनाने के उद्येश्य को सहराहते हुए उपस्थित अतिथियों ने आयोजन समिति की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अश्वनी शर्मा, डॉ. विकास आडिल, बृजकिशोर अग्रवाल, कोमल शर्मा, अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव सचिन मसीह, कोषाध्यक्ष भुपेन्द्र ध्रुव, सहसचिव सन्नी ध्रुव, सहसचिव जग्गु राजपूत एवं विशेष सहयोगियों में कल्याण क्लब अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, गणेश ध्रुव, कैलाश बालानी, लक्ष्मीनारायण सोनी, चंद्रप्रकाश साहू, पार्षद चंद्रशेखर चक्रधारी, डॉ अरूण छाबड़ा, रंजीत दवानी पोहामिल एशोसियेशन, नरेश आर्य दाल मिल एशोसियेशन, देवेश गुप्ता, अभिषेक मोदी, दुर्गेश यदु, लक्ष्मी मोबाइल, परिधान मेन्स, सुरेश एमटीव्ही, रवि वर्मा, एवं नगर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा।


