बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 दिसम्बर। सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनारदेवरी का चयन महिला हितैषी पंचायत के रूप में हुआ है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी राकेश साहू ने सोमवार को ग्राम पंचायत सोनारदेवरी में डेटा फिल्ड वेरिफिकेशन हकिया। साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया।
बताया गया कि महिला हितैषी पंचायत अंतर्गत छत्तीसगढ़ से से 4 जिलों के 4 ग्राम पंचायत का चयन किया है जिसमें से जिला बलौदाबाजार- भाटापारा से विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत सोनारदेवरी का चयन हुआ है।
गौरतलब है कि महिला हितैषी पंचायत एक ऐसी ग्राम पंचायत है जो महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित, समान अवसर और सशक्तिकरण सुनिश्चित करती है।भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय और यूएनएफपीए द्वारा इसे सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में लागू किया जा रहा है, जिसमें ग्राम सभाओं में महिलाओं की भागीदारी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय, सचिव, रोजगार सहायक,महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,स्कूल के प्राचार्य, आंगनबाड़ी केंद्र,आशा केंद्र के कार्यकता, पीआरपी के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।


