बलौदा बाजार

जिला जेल बलौदाबाजार का तिमाही निरीक्षण
15-Dec-2025 8:04 PM
जिला जेल बलौदाबाजार का तिमाही निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 दिसंबर। सोमवार को जिला जेल बलौदाबाजार का तिमाही निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला जेल विजिटर्स बोर्ड के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

निरीक्षण अब्दुल जाहिद कुरैशी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरिश पाल सिंह, कलेक्टर दीपक सोगी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता,  सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी सहित अपर कलेक्टर तथा लोक निर्माण, शिक्षा, रोजगार, विद्युत और औद्योगिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण का उद्देश्य जेल में किसी प्रकार के जातिगत भेदभाव की स्थिति, बंदियों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएँ, विधिक सहायता, तथा जेल अभिलेखों की जांच करना था। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में जाकर बंदियों, जेल कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की गई। भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई।

निरीक्षण दल के अनुसार, जेल में जातिगत भेदभाव की कोई स्थिति नहीं पाई गई। भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य सुविधाएँ नियमों के अनुरूप पाई गईं। बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में लीगल एड क्लीनिक संचालित की जा रही है। पैनल अधिवक्ता और पैरालीगल वॉलंटियर नियमित रूप से जेल भ्रमण कर बंदियों से मुलाकात कर उनके प्रकरणों की जानकारी देते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जेल में विधिक साक्षरता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, नियमित निरीक्षण और समीक्षा के माध्यम से जेल की व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। बंदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा आवश्यक होने पर न्यायालय में भौतिक उपस्थिति की सुविधा दी जा रही है।


अन्य पोस्ट